आरती संध्या

Search

अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)

अन्नदाता ने अरजी

और आसरो छोड़ आसरो लीनो आसरों कुंवर कल्लाजी को ।
हे राठौड़ कुल भूषण, थे दुःखड़ा कॉटो दुखिया को ॥ और आ.

तरह-तरह रा रोगी आवे, मन में आस लियाथा कि ।
मन चाहा फल पाकर जावे, इच्छा पूरण हो वाकी ॥ और आ.

देश हित आया तज-तोरण, राजपूती शान रखावण में ।
मण्डप छोड़ चालता रण में, देश रो लाज बचावण ने ॥ और आ.

रोगिया रा रोग काट ने, दुखिया रा दुःख मिटाया है ।
है ! शरणागत प्रतिपाल राठौड़ जी, जन-जन ने हर्षाया है।। और आ.

जाणे है, या बात सभीजन संकट मोचन सुखकारी हो ।
शिव-शक्ति रा परम् लाड़ला, दुःखिया रा दुःख हारी हो ।
शिश कट्या धड़ जो लड़ियो, कमधज नाम धारयो थाकी ॥ और आ.

दन दितवार सदा दुःख कारण मईया धाम बिराजे है ।
धीर वीर गम्भीर शूरमा, दुखिया रा दुःख मिटावे है ।। और आ.

दाया हनुमंत बाया भैरू, संकट काटे संता को ।
मन चाहा फल पाकर जावे, निश्चय भरी सो जांण थाको ।। और आ.

नही दान है, नही दक्षिणा नहीं जाणु पूजा थाकी ।
खाली हाथ आयो थारे द्वारे, लज्जा राखो था मां की ।। और आ.

है ! शरणागत प्रतिपाल राठौड़ जी, शरणे आया री लाज राखो ।
गुजा और पुमाप प्रभुवर, अणी ने पुजारी जाणो ॥ और आ.

दान दक्षिणा और निछावर, अणी भीखारी ने जाणो ।
औ दाता दुख भजनवाला, हेलो सुणो ने थे माको ॥ और आ.

ताता-भ्राता, बन्धु बान्धव, हे कल्ला मू कणीने जाणु ।
माता पिता और सगा सम्बन्धी है दाता मू थाने मानू ।
चरणा माही माथे टेकने, दया री भिक्षा मू मांगू ॥ और आ.

चरणा रो चाकर दाता शरणे आया री लाज राखो ।
है ! शरणागत प्रतिपाल कल्लाजी हेलो सुणजो थे माको ।

‘भैरव शंकर री’ अरजीया याही है, दु:ख काटो सदा दुःखिया को ।

Aarti (आरती )

गंगाजी की आरती (Gangaji's Aarti)
आरती श्री कल्लाजी राठौड़ (Aarti of Shri Kallaji Rathore)
श्री साईं बाबा आरती (Shri Sai Baba Aarti)
रविवार आरती (Sunday Aarti)
पार्वती माता की आरती (Parvati Mata Aarti)
शुक्रवार आरती (Friday aarti)
चित्रगुप्त आरती | Chitragupta Aarti
श्री हनुमान जी की आरती (Shree Hanuman Ji Ki Aarti)

Chalisa (चालीसा )

श्री वैष्णो चालीसा (Shri Vaishno Chalisa)
श्री गायत्री चालीसा (Shree Gayatri Chalisa)
श्री लक्ष्मी चालीसा (Shree Lakshmi Chalisa)
श्री दुर्गा चालीसा ( Shri Durga Chalisa )
श्री शाकम्भरी चालीसा (Shree Shakambhari Chalisa)
श्री जाहरवीर चालीसा (Shree Jaharveer Chalisa)
श्री परशुराम चालीसा (Shree Parshuram Chalisa)
श्री गंगा चालीसा (Shri Ganga Chalisa)

Mantra (मंत्र)

हनुमान मंत्र (Hanuman Mantras)
Karpur Gauram
राम मंत्र (Rama Mantras)
महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
विष्णु मंत्र (Vishnu Mantras)
श्री महालक्ष्मी अष्टक ( Shri Mahalakshmi Ashtakam )
ब्रह्म गायत्री मन्त्र (Brahma Gayatri Mantra)
Samba Sadashiva

Bhajan (भजन)

रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे
श्री शेषावतार 1008 श्री कल्लाजी भोग-भजन ( आरती ) Shri Sheshavatar 1008 Shri Kallaji Bhog-Bhajan (Aarti)
अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
गातरोड़ जी से प्रार्थना ( कल्लाजी प्रार्थना ) (Prayer to Gatrod ji)
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
श्री कल्लाजी का आह्वान (Kallaji's Aahvaan)
कल्लाजी भजन (Kallaji Bhajan)
Scroll to Top