अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)

अन्नदाता ने अरजी

और आसरो छोड़ आसरो लीनो आसरों कुंवर कल्लाजी को ।
हे राठौड़ कुल भूषण, थे दुःखड़ा कॉटो दुखिया को ॥ और आ.

तरह-तरह रा रोगी आवे, मन में आस लियाथा कि ।
मन चाहा फल पाकर जावे, इच्छा पूरण हो वाकी ॥ और आ.

देश हित आया तज-तोरण, राजपूती शान रखावण में ।
मण्डप छोड़ चालता रण में, देश रो लाज बचावण ने ॥ और आ.

रोगिया रा रोग काट ने, दुखिया रा दुःख मिटाया है ।
है ! शरणागत प्रतिपाल राठौड़ जी, जन-जन ने हर्षाया है।। और आ.

जाणे है, या बात सभीजन संकट मोचन सुखकारी हो ।
शिव-शक्ति रा परम् लाड़ला, दुःखिया रा दुःख हारी हो ।
शिश कट्या धड़ जो लड़ियो, कमधज नाम धारयो थाकी ॥ और आ.

दन दितवार सदा दुःख कारण मईया धाम बिराजे है ।
धीर वीर गम्भीर शूरमा, दुखिया रा दुःख मिटावे है ।। और आ.

दाया हनुमंत बाया भैरू, संकट काटे संता को ।
मन चाहा फल पाकर जावे, निश्चय भरी सो जांण थाको ।। और आ.

नही दान है, नही दक्षिणा नहीं जाणु पूजा थाकी ।
खाली हाथ आयो थारे द्वारे, लज्जा राखो था मां की ।। और आ.

है ! शरणागत प्रतिपाल राठौड़ जी, शरणे आया री लाज राखो ।
गुजा और पुमाप प्रभुवर, अणी ने पुजारी जाणो ॥ और आ.

दान दक्षिणा और निछावर, अणी भीखारी ने जाणो ।
औ दाता दुख भजनवाला, हेलो सुणो ने थे माको ॥ और आ.

ताता-भ्राता, बन्धु बान्धव, हे कल्ला मू कणीने जाणु ।
माता पिता और सगा सम्बन्धी है दाता मू थाने मानू ।
चरणा माही माथे टेकने, दया री भिक्षा मू मांगू ॥ और आ.

चरणा रो चाकर दाता शरणे आया री लाज राखो ।
है ! शरणागत प्रतिपाल कल्लाजी हेलो सुणजो थे माको ।

‘भैरव शंकर री’ अरजीया याही है, दु:ख काटो सदा दुःखिया को ।

Aarti (आरती )

लक्ष्मण जी आरती | Lakshman Ji Aarti
करणी माता जी आरती | Karni Mata Ji Aarti
गुरुवार आरती (Thursday Aarti)
गौ माता की आरती (Gau Mata ki Aarti )
भगवान् श्रीसत्यनारायणजी की आरती (Lord Shree Sathyanarayanji ki Aarti)
तुलसी माता आरती (Tulsi Mata Aarti)
महागौरी माता आरती (Mahagauri Mata Aarti)
सन्तोषी माता की आरती (Santoshi Mata Ki Aarti)

Chalisa (चालीसा )

श्री शारदा चालीसा (Shree Sharda Chalisa)
श्री गायत्री चालीसा (Shree Gayatri Chalisa)
श्री राणी सती चालीसा (Shree Rani Sati Chalisa)
श्री हनुमान चालीसा ( Shree Hanuman Chalisa )
श्री नर्मदा चालीसा (Shree Narmada Chalisa)
शेषावतार कल्लाजी राठौड़ पच्चीसी (Sheshavtar Kallaji Rathod Pachisi)
श्री पार्वती चालीसा (Shree Parvati Chalisa)
श्री शिव चालीसा (Shree Shiv Chalisa)

Mantra (मंत्र)

श्री गायत्री मंत्र (Gyatri mata Mantra)
हनुमान मंत्र (Hanuman Mantras)
ब्रह्म गायत्री मन्त्र (Brahma Gayatri Mantra)
महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
वक्रतुंड मंत्र ( Vakratunda Mantra)
Krishnaya Vasudevaya Haraye Paramatmane Shloka
Samba Sadashiva
श्री बजरंग बाण (Shri Bajrang Baan)

Bhajan (भजन)

अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
कल्लाजी हेलो (kallaji helo)
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
कल्लाजी भजन (Kallaji Bhajan)
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
Scroll to Top