स्कन्दमाता माता आरती (Skandamata Mata Aarti)

देवी स्कन्दमाता माता पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के पाँचवें दिन उनकी पूजा की जाती है।

॥ आरती देवी स्कन्दमाता जी की ॥
जय तेरी हो स्कन्द माता।पांचवां नाम तुम्हारा आता॥

सबके मन की जानन हारी।जग जननी सबकी महतारी॥

तेरी जोत जलाता रहूं मैं।हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥

कई नामों से तुझे पुकारा।मुझे एक है तेरा सहारा॥

कही पहाड़ों पर है डेरा।कई शहरों में तेरा बसेरा॥

हर मन्दिर में तेरे नजारे।गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥

भक्ति अपनी मुझे दिला दो।शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥

इन्द्र आदि देवता मिल सारे।करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए।तू ही खण्ड हाथ उठाए॥

दासों को सदा बचाने आयी।भक्त की आस पुजाने आयी॥

Aarti (आरती )

मंगलवार आरती (Tuesday Aarti)
आरती श्री रामायणजी की (Aarti of Shri Ramayanaji)
शुक्रवार आरती (Friday aarti)
चन्द्रघण्टा माता आरती (Chandraghanta Mata Aarti)
आरती गजबदन विनायक की (Aarti of Gajabadan Vinayak)
महागौरी माता आरती (Mahagauri Mata Aarti)
राणी सती की आरती (Aarti of Queen Sati)
ब्रह्मचारिणी माता आरती (Brahmacharini Mata Aarti)

Chalisa (चालीसा )

श्री हनुमान चालीसा ( Shree Hanuman Chalisa )
श्री राम चालीसा (Shri Ram Chalisa)
श्री विष्णु चालीसा (Shri Vishnu Chalisa)
श्री कृष्ण चालीसा (Shree Krishna Chalisa)
श्री गायत्री चालीसा (Shree Gayatri Chalisa)
शेषावतार कल्लाजी राठौड़ पच्चीसी (Sheshavtar Kallaji Rathod Pachisi)
श्री शनि चालीसा (Shree Shani Chalisa)
श्री वैष्णो चालीसा (Shri Vaishno Chalisa)

Mantra (मंत्र)

Karpur Gauram
महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
Samba Sadashiva
श्री महालक्ष्मी अष्टक ( Shri Mahalakshmi Ashtakam )
कल्लाजी राठौड़ मंत्र (Kallaji Rathod Mantra)
Krishnaya Vasudevaya Haraye Paramatmane Shloka
विष्णु मंत्र (Vishnu Mantras)
ब्रह्म गायत्री मन्त्र (Brahma Gayatri Mantra)

Bhajan (भजन)

कल्लाजी हेलो (kallaji helo)
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)
गातरोड़ जी से प्रार्थना ( कल्लाजी प्रार्थना ) (Prayer to Gatrod ji)
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
Scroll to Top