आरती संध्या

Search

स्कन्दमाता माता आरती (Skandamata Mata Aarti)

देवी स्कन्दमाता माता पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और नवरात्रि के पाँचवें दिन उनकी पूजा की जाती है।

॥ आरती देवी स्कन्दमाता जी की ॥
जय तेरी हो स्कन्द माता।पांचवां नाम तुम्हारा आता॥

सबके मन की जानन हारी।जग जननी सबकी महतारी॥

तेरी जोत जलाता रहूं मैं।हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥

कई नामों से तुझे पुकारा।मुझे एक है तेरा सहारा॥

कही पहाड़ों पर है डेरा।कई शहरों में तेरा बसेरा॥

हर मन्दिर में तेरे नजारे।गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥

भक्ति अपनी मुझे दिला दो।शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥

इन्द्र आदि देवता मिल सारे।करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए।तू ही खण्ड हाथ उठाए॥

दासों को सदा बचाने आयी।भक्त की आस पुजाने आयी॥

Aarti (आरती )

चित्रगुप्त आरती | Chitragupta Aarti
श्री भैरव आरती (Shri Bhairav ​​Aarti)
चन्द्रघण्टा माता आरती (Chandraghanta Mata Aarti)
राणी सती की आरती (Aarti of Queen Sati)
श्री शनिदेव की आरती (Aarti of Shri Shanidev)
श्री गिरिराज आरती (Shree Grahiraj Aarti)
एकादशी आरती (Ekadashi Aarti)
अम्बे तू है जगदम्बे काली: माँ दुर्गा, माँ काली आरती ( Maa Durga Maa Kali Aarti )

Chalisa (चालीसा )

श्री शीतला चालीसा (Shree Sheetla Chalisa)
श्री शिव चालीसा (Shree Shiv Chalisa)
श्री पार्वती चालीसा (Shree Parvati Chalisa)
श्री गायत्री चालीसा (Shree Gayatri Chalisa)
शेषावतार कल्लाजी राठौड़ पच्चीसी (Sheshavtar Kallaji Rathod Pachisi)
लड्डूगोपाल चालीसा | Laddugopal Chalisa
श्री कृष्ण चालीसा (Shree Krishna Chalisa)
श्री वैष्णो चालीसा (Shri Vaishno Chalisa)

Mantra (मंत्र)

ब्रह्म गायत्री मन्त्र (Brahma Gayatri Mantra)
श्री गायत्री मंत्र (Gyatri mata Mantra)
शिव मंत्र (Shiva Mantras)
महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
Samba Sadashiva
कल्लाजी राठौड़ मंत्र (Kallaji Rathod Mantra)
श्री बजरंग बाण (Shri Bajrang Baan)
वक्रतुंड मंत्र ( Vakratunda Mantra)

Bhajan (भजन)

श्री शेषावतार 1008 श्री कल्लाजी भोग-भजन ( आरती ) Shri Sheshavatar 1008 Shri Kallaji Bhog-Bhajan (Aarti)
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
श्री कल्लाजी का आह्वान (Kallaji's Aahvaan)
अन्नदाता ने अर्जी (Annadaata Ne Arjee)
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
Scroll to Top