सालासर बालाजी आरती | Salasar Balaji Aarti

जयति जय जय बजरंग बाला,
कृपा कर सालासर वाला ॥
चैत सुदी पूनम को जन्मे,
अंजनी पवन खुशी मन में ।
प्रकट भए सुर वानर तन में,
विदित यश विक्रम त्रिभुवन में ।
दूध पीवत स्तन मात के, नजर गई नभ ओर ।
तब जननी की गोद से पहुंच, उदयाचल पर भोर ।
अरुण फल लखि रवि मुख डाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

तिमिर भूमण्डल में छाई,
चिबुक पर इंद्र वज्र बाए ।
तभी से हनुमत कहलाए,
द्वय हनुमान नाम पाए ।
उस अवसर में रुक गयो, पवन सर्व उन्चास ।
इधर हो गयो अंधकार, उत रुक्यो विश्व को श्वास ।
भए ब्रह्मादिक बेहाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

देव सब आए तुम्हारे आगे,
सकल मिल विनय करन लागे ।
पवन कू भी लाए सांगे,
क्रोध सब पवन तना भागे ।
सभी देवता वर दियो, अरज करी कर जोड़ ।
सुनके सबकी अरज गरज, लखि दिया रवि को छोड़ ।
हो गया जग में उजियाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

रहे सुग्रीव पास जाई,
आ गए वन में रघुराई ।
हरी रावण सीतामाई,
विकल फिरते दोनों भाई ।
विप्र रूप धरि राम को, कहा आप सब हाल ।
कपि पति से करवाई मित्रता, मार दिया कपि बाल ।
दुःख सुग्रीव तना टाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

आज्ञा ले रघुपति की धाया,
लंक में सिंधु लांघ आया ।
हाल सीता का लख पाया,
मुद्रिका दे वनफल खाया ।
वन विध्वंस दशकंध सुत,
वध कर लंक जलाय ।
चूड़ामणि संदेश सिया का,
दिया राम को आय ।
हुए खुश त्रिभुवन भूपाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

जोड़ी कपि दल रघुवर चाला,
कटक हित सिंधु बांध डाला ।
युद्ध रच दीन्हा विकराला,
कियो राक्षसकुल पैमाला ।
लक्ष्मण को शक्ति लगी,
लायौ गिरी उठाय ।
देइ संजीवन लखन जियाए,
रघुबर हर्ष सवाय ।
गरब सब रावन का गाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

रची अहिरावन ने माया,
सोवते राम लखन लाया।
बने वहां देवी की काया,
करने को अपना चित चाया ।
अहिरावन रावन हत्यौ,
फेर हाथ को हाथ ।
मंत्र विभीषण पाय आप को,
हो गयो लंका नाथ ।
खुल गया करमा का ताला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

अयोध्या राम राज्य कीना,
आपको दास बना दीना ।
अतुल बल घृत सिंदूर दीना,
लसत तन रूप रंग भीना ।
चिरंजीव प्रभु ने कियो,
जग में दियो पुजाय ।
जो कोई निश्चय कर के ध्यावे,
ताकी करो सहाय ।
कष्ट सब भक्तन का टाला ॥
कृपा कर सालासर वाला …

भक्तजन चरण कमल सेवे,
जात आत सालासर देवे ।
ध्वजा नारियल भोग देवे,
मनोरथ सिद्धि कर लेवे ।
कारज सारों भक्त के,
सदा करो कल्याण ।
विप्र निवासी लक्ष्मणगढ़ के,
बालकृष्ण धर ध्यान ।
नाम की जपे सदा माला ॥
कृपा कर सालासर वाला …
राम राम

Aarti (आरती )

करवा चौथ आरती
शनिवार आरती (Saturday Aarti)
महादेव आरती (Mahadev aarti)
रविवार आरती (Sunday Aarti)
सन्तोषी माता की आरती (Santoshi Mata Ki Aarti)
श्री गोवर्धन आरती (Shree Govardhan Aarti)
पार्वती माता की आरती (Parvati Mata Aarti)
चित्रगुप्त आरती | Chitragupta Aarti

Chalisa (चालीसा )

श्री संतोषी माता चालीसा (Shree Santoshi Mata Chalisa)
श्री गोरखनाथ चालीसा (Shree Gorakhnath Chalisa)
लड्डूगोपाल चालीसा | Laddugopal Chalisa
श्री जाहरवीर चालीसा (Shree Jaharveer Chalisa)
शेषावतार कल्लाजी राठौड़ पच्चीसी (Sheshavtar Kallaji Rathod Pachisi)
श्री विष्णु चालीसा (Shri Vishnu Chalisa)
श्री पितर चालीसा (Shree Pitar Chalisa)
श्री शाकम्भरी चालीसा (Shree Shakambhari Chalisa)

Mantra (मंत्र)

हनुमान मंत्र (Hanuman Mantras)
श्री बजरंग बाण (Shri Bajrang Baan)
महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
राम मंत्र (Rama Mantras)
Samba Sadashiva
श्री गायत्री मंत्र (Gyatri mata Mantra)
वक्रतुंड मंत्र ( Vakratunda Mantra)
श्री महालक्ष्मी अष्टक ( Shri Mahalakshmi Ashtakam )

Bhajan (भजन)

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
कल्लाजी हेलो (kallaji helo)
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो
श्री शेषावतार 1008 श्री कल्लाजी भोग-भजन ( आरती ) Shri Sheshavatar 1008 Shri Kallaji Bhog-Bhajan (Aarti)
श्री कल्लाजी का आह्वान (Kallaji's Aahvaan)
कल्लाजी भजन (Kallaji Bhajan)
रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे
Scroll to Top